भारतीय हज समिति
हज समिति भारत राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की हज समितियों (एसएचसी) के निकट समन्वय से भारतीय नागरिकों से प्रत्येक वर्ष के हज काल के लिए आवेदन आमंत्रित करती है।
हज समिति भारत, भारत के महा कौंसलावास (सीजीआई), जेद्दा के सहयोग से हज अधिनियम, 2002 में दिए गए अधिदेश तथा भारत के उच्चतम न्यायालय के अनुरुप सभी व्यवस्थाएं करती है।
हज समिति भारत के माध्यम से हज तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए इच्छुक भारत के मुस्लिम नागरिक संबंधित एसएचसी अथवा हज समिति भारत से संपर्क करें। सभी संगत सूचनाएं हज समिति भारत की वेबसाइट से उपलब्ध की जा सकती हैं। भारतीय हज समिति की वेबसाइट.
निजी टूर ऑपरेटर्स
निजी टूर ऑपरेटर्स को प्रत्येक वर्ष हज काल के लिए निश्चित सीटें आबंटित की जाती हैं। तदनुसार, वे अपनी सीटों एवं पैकेजों का विज्ञापन देते हैं तथा अपने तीर्थयात्रियों को सऊदी अरब ले जाते हैं।
|